Situated in the center of the city, many would agree that, it isn’t a mere school, it’s an emotional place for many who have started nurturing themselves in the 70s, 80s, 90s and so on, and have reached the pinnacle of their respective fields, the smell of the soil, the paint of the class rooms, the softness of the benches are still very fresh in the memories of its students. This huge institute is carrying end number of memories itself decade after decades, we invite each one of you to relish those moments virtually by visiting this space.

About Us

  • Bengali Tola Intermediate College

    In ancient India Varanasi was condidered to be the most revered seat of learning Great scholars of Vedit philosophies such as Vedenta, Meemansa, Nyaya etc. used to teach their disciples here. Lord Buddha and Parsawanatha established the roots of Scholars of different thoughts and ideologies established their schools and centers in this city and thus the city gained a reputation as a center of education over the ages. During the regime of East India Company, the Queen’s College was established in 1791. After a few years in 1814 Maharaja Jay Narayan Ghosal established the Jaynarayan Pathshala which later on transformed to Jaynarayan Intermediate College.

    Read More

Click here to view Gallery »


श्री शैलेन्द्र कुमार जायसवाल

प्रधानाचार्य बंगाली टोला इण्टर कालेज

प्रधानाचार्य का संदेश

“विद्यालय एक तपोवन है, जहॉ अध्ययन तथा अध्यापन की कठोर साधना करनी पड्ती है।“

सर्व विद्या की राजधानी काशी की प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में बंगाली टोला इण्टर कालेज की एक अलग पहचान है। विद्यालय की गौरवमयी परम्परा का निर्वहन करते हुये विद्यालय के सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों-संगीत, कला, नृत्य, साहित्य, क्रीडा, शैक्षिक प्रगति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की अभिवृध्दि हेतु सम्मिलित रुप से सार्थक प्रयास करना है।

आशा है, हम सभी एक सुखद राष्ट्र के निर्माण के लिए सद्संकल्पों के साथ कर्त्तव्य पथ सेवा, समर्पण एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों को पूर्ण करेंगे एवं विद्यालय से स्नेह रखने वाले शुभेच्छुओं से निवेदन है कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु, सुझाव एवं सहयोग देते रहेंगे।


श्री अशोककांती चक्रवर्ती

सचिव बंगाली टोला इण्टर कालेज

सचिव का संदेश

इस विद्यालय की शिक्षा में भारतीय संस्कृति की झलक मुझे दिखती है, जिसका मुझे गर्व है। मै इस विद्यालय की सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को नमन करता हूं तथा उनका हार्दिक अभिनन्दन करता हूं ।

आधुनिकीकरण की होड में यह विद्यालय भारतीय संस्कृति को संजोए एक उदाहरणीय रुप में उभरे यह मेरा स्वप्न है। सभी पाठ्कों से मेरा करबध्द अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्ति के उद्देशय से इस विद्यालय में भेजे तथा विद्यालय की उन्नति में एकजुट होकर सहयोग करें।


श्रीमती सुस्मिता गोस्वामी

प्रधानाध्यापिका बंगाली टोला प्राइमरी स्कूल

प्रधानाचार्या का संदेश

अनुशासन छात्र जीवन का इतना अभिन्न हिस्सा है कि हम इसके बिना हमारे अस्तित्व की कल्पना भी नहीं कर सकते। मजबूत नींव केवल अनुशासित जीवन शैली को अपनाने से ही निर्धारित की जा सकती है और यह अनुशासन विद्यालय से ही शुरु होता है।

विद्यार्थीयों को पढाई के अलावा अपने स्वास्थ्य के ऊपर भी ध्यान देना चाहिए। इसलिए विद्यालय में होने वाले खेलकूद प्रतियोगिताओं में उन्हे भाग लेते रहना चाहिए।

विद्यार्थी के सामने सम्पूर्ण भविष्य बाहें फैलाए खडा रहता है, उन्हें प्रत्येक क्षेत्र की जानकारी लेनी चाहिए और जिस क्षेत्र में उनकी रुचि अधिक हो उसमें ध्यान देना चाहिए। यही उनके जीवन का सबसे उत्तम समय होता है जब वह अपने आप में हर प्रकार की क्षमता का विकास कर सकते है। इसलिए विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थीओं को हमेशा सचेत और एकाग्र होकर व्यतीत करना चाहिए जिससे भविष्य में आने वाली कठिनाइयों को असानी से सुलझा सकें। वास्तव में विद्यार्थी जीवन कठोर अनुशासन, मेहनत और शिष्टाचार का दूसरा नाम है। जिस प्रकार सोना आग में तप कर अधिक मूल्यवान कुंदन बन जाता है उसी प्रकार विद्यार्थी जीवन में किया गया कठोर परिश्रम अनुशासन ही विद्यार्थी को संसार में प्रतिष्ठा और सम्मान दिलाता है।

Old students association

Very Recently the managing committee has decided to form Old Student Association, Bengali Tola Inter College and for this the committee has also nominated Prof. Subrota Bhattacharya as its first chairperson and Shri Abhishek Choudhury as its convenor. Any old student who has attained at least 30 years of age and has passed High School or Intermediate examination as a regular student can be its Member. This Association must have at least 21 members on roll. The Association will constitute its own by laws, regulations etc. but the main object of this Association will be to work and contribute financial help for the betterment and development of Bengali Tola Inter College and Bengali Tola Primary School.

However, the committee of management of Bengali Tola High School Association will be the supreme authority and can supersede or ammend any decision of this old student association which will be binding on this association.

Any old student contributing Rs. 1000/- annually can be its member for one year and old student contributing Rs. 21000/- at one time may be its life member.

....Click here to Visit the Donation Page

....Click here to Alumni Registration